World War 3 Can Happen Here #geography #map #upsc #history

    यह है 21वीं सदी का सबसे खतरनाक पॉइंट
    जहां पर किसी भी वक्त वर्ल्ड वॉर 3 शुरू
    हो सकती है यमन और जिबूटी के बीच ये 28
    किलोमीटर की छोटी सी जगह बाबल मंदेब है ये
    पॉइंट इतना इंपॉर्टेंट है कि इसका कंट्रोल
    लेने के लिए यहां जिबूटी पर 11 कंट्रीज ने
    अपनी मिलिट्री बेसेस बनाई हुई हैं यही वो
    पॉइंट है जिसे मिडिल ईस्ट और एशिया से आने
    वाले समुद्री जहाज क्रॉस करके रेड सी में
    आते हैं और फिर यहां से ये समुद्री जहाज
    स्विस कनाल को क्रॉस करके यूरोप और
    अमेरिका तक जाते हैं तो बेसिकली एशिया और
    मिडल ईस्ट को यूरोप से कनेक्ट करने का ये
    सबसे शॉर्टेस्ट रूट है पूरी दुनिया की 10
    पर ऑयल और 6 पर नेचुरल गैस की सप्लाई इसी
    28 किमी के चोक पॉइंट से गुजरती है और
    सिर्फ ऑयल और गैस ही नहीं बल्कि एशिया और
    यूरोप का सारा ट्रेड भी इसी रास्ते से
    होता है एंड ऑन टॉप ऑफ ऑल ऑफ दिस सारी
    इंटरनेट केबल्स भी इसी पॉइंट के थ्रू
    एशिया और मिडिल ईस्ट तक आ रही हैं और आजकल
    तो यह पॉइंट वैसे ही बहुत हॉट बना हुआ है
    क्योंकि यमनी होसी लगातार यहां से गुजरने
    वाली इसराइली ब्रिटिश और अमेरिकन शिप्स को
    टारगेट कर रहे हैं

    Leave A Reply
    Share via