How one stuck ship caused a global traffic jam | Suez canal | RAIS TV

    400 मीटर लंबी और 55 लाख टन वजनी एवर गिवन
    नामी यह कार्गो शिप स्विस कनाल के बीचोबीच
    फंस चुकी थी पहले तो कैप्टन को लगा कि यह
    कार्गो शिप आसानी से निकल जाएगी लेकिन
    मामला तब ज्यादा शिद्धत इख्तियार कर गया
    जब छछ टक बोर्ड जो 300 टन पुलिंग पावर
    रखती हैं वो भी इस शिप को 1 इंच तक ना
    हिला सकी लिहाजा स्विस कनाल के इट गिड अब
    शिप्स का ट्रैफिक जैम हो रहा था जिसकी वजह
    से शिपिंग इंडस्ट्री को हर गुजरते मिनट
    करोड़ों का नुकसान हो रहा था अगले छ दिनों
    तक अथॉरिटी ने इस शिप को निकालने के लिए
    हर मुमकिन कोशिश की लेकिन यह शिप 1 इंच तो
    क्या 1 सेंटीमीटर तक ना हिली मगर फिर इस
    कार्गो शिप के साथ ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह
    से यह दुनिया की सबसे बड़ी कार्गो शिप खुद
    बखुदा
    [संगीत]
    [संगीत]
    नाजरीन स्विस कनाल और पनामा कनाल दुनिया
    के दो सबसे इंपॉर्टेंट शिपिंग रूट हैं
    जिसका इस्तेमाल करके शिप्स अपना वक्त तो
    बचाती ही है बल्कि इसके साथ-साथ शिपिंग
    इंडस्ट्री को काफी प्रॉफिट भी होता है जी
    हां नाजरीन स्विस कनाल इंसान का बनाया हुआ
    193 किमी लंबा और 200 मीटर चौड़ा कनाल है
    जो शिपिंग इंडस्ट्री की नजर में काफी
    इंपॉर्टेंस रखता है यह कनाल एक दिन में
    हैरत अंगेज तौर पर 15 मिलियन यूएस डॉलर
    प्रॉफिट जनरेट करता है जी हां नाजरीन
    एशिया से जो कार्गो शिप्स पहले अफ्रीकन
    कॉन्टिनेंट से घूमकर यूरोप और यूएसए जाती
    थी वो अब इस स्विस कनाल का यूज करती थी
    इससे इनका वक्त भी बचता था और फ्यूल में
    भी काफी हद तक बचत हो जाती थी लिहाज 23
    मार्च 2021 को एवर गिवन नामी यह कार्गो
    शिप स्विस कनाल को क्रॉस करने के लिए अपनी
    बारी के इंतजार में खड़ी थी आमतौर पर
    स्विस कनाल को शिप सुबह के टाइम क्रॉस
    करती हैं क्योंकि सुबह के टाइम मौसम काफी
    पुर सुकून होता है और विंड कंडीशन भी
    नॉर्मल होती है लेकिन 23 मार्च 2021 वाले
    दिन स्विस कनाल में काफी तेज हवाएं चल रही
    थी जिसकी वजह से काफी शिप्स ने स्विस कनाल
    को इस्तेमाल करने से मना कर दिया लेकिन
    एवर गिवन के कैप्टन ने इन तेज हवाओं को
    इग्नोर किया और कहा कि ये तेज हवाएं इतनी
    बड़ी कार्गो शिप का आखिर क्या बिगाड़
    लेंगी लिहाज कैप्टन ने बगैर कुछ सोचे समझे
    सुबह के तकरीबन 7:00 बजे शिप को स्विस
    कनाल में इंटर कर दिया और फिर हुआ वही
    जिसका डर था शिप के साइड पर तेज हवाओं का
    प्रेशर बढ़ने लगा और वह अपना कंट्रोल खोने
    लगी आमतौर पर जब बड़ी-बड़ी शिप्स स्लो
    स्पीड में होती हैं तो उन्हें कंट्रोल
    करना काफी मुश्किल होता है लिहाजा कैप्टन
    ने एवर गिवन की स्पीड बढ़ा दी लेकिन कुदरत
    के आगे यह शिप भी घुटने टेक गई और स्विस
    कनाल में बुरी तरह से फंस गई पहले तो
    अथॉरिटी ने दो-चार टक बोट्स की मदद ली
    लेकिन यह टक बोट्स इस कार्गो शिप को 1 इंच
    तक ना हिला सकी यह कोविड-19 का दौर था और
    चाइना पूरी दुनिया में धड़ाधड़ सप्लाई भेज
    रहा था जिसकी वजह से अगले दो घंटों में
    स्विस कनाल पर 100 से भी ज्यादा शिप्स का
    रश लग गया यह खबर अब पूरी दुनिया में हवा
    की तरह फैल चुकी थी हर न्यूज़ चैनल में
    सिर्फ एवर गिवन को ही डिस्कस किया जा रहा
    था अगले छ दि दिनों तक अथॉरिटी ने हर
    मुमकिन कोशिश की एस्कूटर से लेकर
    बड़ी-बड़ी शिप्स की मदद ली लेकिन यह
    कार्गो शिप अपनी जगह से टस से मस ना हुई छ
    दिनों की अनगिनत मेहनत के बाद जब सब हार
    मान बैठे तब नेचर की पावर हरकत में आ गई
    जी हां नाजरीन 28 मार्च की रात सुपर मून
    यानी चांदनी रात थी इस रात समुंदर में
    लहरें काफी ऊंची हो जाती हैं और पानी का
    लेवल भी बढ़ जाता है लिहाज पानी का लेवल
    बढ़ने की वजह से यह शिप खुद
    बखुदा से दो टक बोट्स ने खींच कर निकाल
    लिया एवर गिवन के निकलते ही शिपिंग
    इंडस्ट्री ने सुख का सांस लिया क्योंकि यह
    कार्गो शिप ऑलरेडी स्टैक होल्डर्स को 57
    बिलियन यूएस डॉलर का नुकसान दे चुकी थी यह
    बात तो तय है कि स्विस कनाल एक ऐसा शिपिंग
    रूट है जिस पर 30 पर वर्ल्ड ट्रेड डिपेंड
    करता है और यह बात भी हम सब जानते हैं कि
    अगर यह कनाल किसी वजह से ब्लॉक हो जाए तो
    इससे शिपिंग इंडस्ट्री को क्या नुकसान
    होगा उम्मीद करता हूं कि रई टीवी की यह
    वीडियो भी आपको पसंद आई होगी मिलते हैं ई
    टीवी की नई आने वाली वीडियो में तब तक के
    लिए अल्लाह हाफिज

    How one stuck ship cause a global traffic jam | Suez canal | RAIS TV
    Also follow me on Instagram:
    https://www.instagram.com/ahmedrais__?igsh=dzlnOHl5cWdhM3lq
    #raistv #trending #suezcanal #amazingfacts #viral

    1 Comment

    Leave A Reply
    Share via